केन्द्र से जीएसटी कम्पंसेशन शीघ्र दिए जाने का आग्रह ; वाणिज्य-कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर
 

 


   भोपाल ;//           वाणिज्य-कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने  केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन से मिलकर प्रदेश को माह अगस्त-सितम्बर 2019 का जीएसटी कम्पंसेशन शीघ्र दिए जाने का आग्रह किया। वाणिज्य-कर मंत्री  के साथ पंजाब, केरल, राजस्थान, पुडुचेरी और दिल्ली राज्य के मंत्रियों ने भी अपने-अपने राज्य को कम्पंसेशन की यह राशि यथाशीघ्र जारी करने की मांग की।केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने आश्वस्त किया कि राज्यों को जीएसटी कम्पंसेशन की राशि जारी करने के बारे मे शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों की आर्थिक स्थिति से वे भलीभाँति परिचित है। ज्ञातव्य है कि संविधान में हुए संशोधन के अनुसार जीएसटी लागू होने से राज्यों को होने वाली हानि की भरपाई के लिए भारत शासन की ओर से प्रति वर्ष 14 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में कम्पंसेशन की गारंटी प्रदान की गई है। मध्यप्रदेश को यह राशि विगत 10 अक्टूबर तक मिलनी चाहिए थी लेकिन आज तक यह कम्पंसेशन राशि अप्राप्त है।



 


 

Popular posts
राज्यपाल श्री लालजी टंडन की उपस्थिति में 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने आपसी सहमती पत्र पर हस्ताक्षर किये।...
Image
ग्रामीणों की समस्याओं का होगा तत्काल निराकरण: मंत्री प्रियव्रत सिंह
नयी दिल्ली। विपक्ष के नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में लामबंद होने के बावजूद सत्तारूढ़ भाजपा को उम्मीद है कि बुधवार को यह विधेयक जब राज्यसभा में लाया जाएगा तो इसे आसानी से पारित करवा लिया जाएगा। भाजपा नीत राजग के सूत्रों ने बताया कि उसे 240 सदस्यों की प्रभावी संख्या वाली राज्यसभा में इस विधेयक पर मतदान में 124-130 वोट मिल सकते हैं। इसे भी पढ़ें: सोनोवाल ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक के लोकसभा में पारित होने का स्वागत किया लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश विधेयक सोमवार देर रात आसानी से पारित हो गया जहां सत्तारूढ़ भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त है। विपक्षी नेताओं को छह सदस्यीय तेलंगाना राष्ट्रीय समिति का समर्थन मिलने के कारण उसके हौसले बुलंद हैं। अभी तक कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर सरकार का साथ दे चुकी टीआरएस ने इस विधेयक का विरोध करने का निर्णय किया है। इसके साथ लोकसभा में विधेयक के पक्ष में खड़ी शिवसेना ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह भी उच्च सदन में इसका विरोध कर सकती है। सदन में भाजपा के 83, जद (यू) के छह, अकाली दल के तीन तथा लोजपा, आरपीआई..ए के एक-एक तथा 11 मनोनीत सदस्य शामिल हैं। भाजपा अन्नाद्रमुक से बात कर रही है जिसके 11 सांसद हैं। बीजद के सात सांसद, वाईएसआर कांग्रेस के दो तथा तेदेपा के दो सदस्य हैं। भाजपा को इन दलों के समर्थन की भी उम्मीद है। भाजपा को उम्मीद है कि इन दलों के समर्थन से वह 120 सदस्यों के बहुमत के आंकड़े को प्राप्त कर लेगी।
<no title>